महंगे तेल पर टैक्स का बोझ, दोतरफा मार से राहत कौन देगा?

2018-09-03 0

तेल की एक खासियत होती है कि फिसलता बहुत है और इसमें आग एक छोटी सी चिनगारी भी भड़का देती है । फिलहाल तेल में आग लगाने वाली चिनगारी अमेरिका ने भड़काई है । ट्रंप सरकार ने चीन समेत दुनिया के कई देशों के साथ ट्रेड वॉर छेड़ रखा है । अमेरिकी बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, जिससे डॉलर महंगा होता जा रहा है । तेल कंपनियां डॉलर देकर ही कच्चा तेल खरीदती हैं । अब अगर तेल के दाम थमे भी रहे और डॉलर महंगा होता गया तो तेल तो महंगा होगा.

Free Traffic Exchange

Videos similaires