पहाड़ों पर आफत, मुश्किल में जान. सड़क पर बहते सैलाब को पार करते लोग

2018-09-03 3

मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते उत्तराखंड के रामनगर बैराज से पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है । जिससे नदी का जल स्तर फिर बढ़ गया और नदी फिर उफान पर है । देखिए किस तरह लोग जान आफत में डालकर सड़क पर बहते दरिया को पार कर रहे हैं । । एक बुजुर्ग को एक शख्स इस बहते सैलाब को पार कराने कोशिश करता दिखाई दे रहा है । वहीं बाइक सवार और कई वाहन भी इस दौरान अपनी जान खतरे में डालकर सड़क पर पानी को पार करते नजर आए ।

Videos similaires