मसूरी में लगातार हो रही बारिश के कारण रविवार को पर्यटक स्थल कैंपटी फॉल में पानी अचानक ऊफान पर आ गया। जिससे पर्यटक झरने के एक ओर से दूसरी ओर नहीं जा पाए और 180 पर्यटक झरने के एक ओर ही फंसे रहे। पुलिस ने वहां के स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे तक बचाव अभियान चलाकर सभी पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकला। वहीं आसपास की दुकानों में पानी भर गया से दुकानों में रखा सामान भी नष्ट हो गया।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-sudden-rise-of-water-in-kempty-fall-due-to-heavy-rain-2154934.html