मां-बाप के विवाद में बच्चे पर टॉर्चर, पति को ब्लैकमेल करने के लिए बनाया वीडियो

2018-09-02 6

अब आपको दिखाते हैं गुजरात के सूरत की सबसे शर्मनाक और हैवानियत भरी तस्वीर । यहां एक बेरहम मां ने अपने मासूम बच्चे के हाथ-पैर बांधकर जानवरों की तरह पिटाई की । बच्चा चिल्लाता रहा रोता-बिलखता रहा । लेकिन इस मां का दिल नहीं पसीजा । दरअसल, इस महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है और पैसों के लिए वो अपने पति को ब्लैकमेल करना चाहती थी । इसीलिए उसने अपने बच्चे को बांधकर पहले पिटाई की और वीडियो भी बनाया । वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

Videos similaires