District Panchayat CEO arrives on inspection by running bullock cart himself
छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बारिश के चलते जिला पंचायत सीईओ बैलगाड़ी से निरीक्षण पर पहुंचे। सीईओ ने स्वंम बैलगाड़ी हांकी। बारिश के कारण कच्ची सड़क में कीचड़ मच गया था। वाहन आगे नही बढ़ पा रहे थे।ये वही प्रदेश है जहाँ के मुख्यमंत्री कहते है कि प्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है।और ये वही जिला है जहाँ के सांसद भी अपने जिले की सड़कें अमेरिका से अच्छी होने का दावा करते हैं।