राज बब्बर ने कहा, महागठबंधन किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि देश को बचाने के लिए है

2018-09-01 253

'मुख्यमंत्री सिर्फ प्रदेश के ही नेता है इस संदर्भ में बड़े चुनाव के बारे में बात करना कोई मतलब नहीं है। यह चुनाव लोकसभा का चुनाव है राष्ट्रीय चुनाव है इसके लिए जो भी फैसला होगा वह राष्ट्रीय नेता लेंगे, यकीन मानिए महागठबंधन किसी एक व्यक्ति के खिलाफ नहीं है बल्कि देश को बचाने के लिए है'। उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर ने ये बातें लखनऊ में हो रहे 'हिन्दुस्तान शिखर समागम 2018' में कहीं।

https://www.livehindustan.com/national/hindustan-shikhar-samagam/story-congress-state-president-rajbabbar-in-hindustan-shikhar-samagam-2018-2151843.html