People have got relief from the heat by the rain, but their problems have increased due to the flooded streets of Delhi. The water on Delhi's main roads was so full that the bus got stuck in it. The passengers had to face the problem and they just barely got out of the bus.
बारिश से लोगों को गर्मी से बेशक से राहत मिल गई हो, लेकिन दिल्ली की सड़कों पर भरे पानी से उनकी परेशानियां बढ़ गई हैं.। दिल्ली की मुख्य सड़कों पर पानी इतना भर गया कि बस भी उसमें फंस गई । यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और वो बस से मुश्किल से बाहर निकले।