बदनामी के डर से प्रेमी जोड़े ने किया आत्महत्या, वीडियो हुआ वायरल

2018-09-01 6

a couple from bijnor attempt sucide beacause of shame video gone viral

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी शुदा युवती ने बदनामी के डर से आत्महत्या कर लिया है। मरने से पहले युवती ने अपनी एक वीडियो भी बनाई थी। यह वीडियो अब पुलिस के हाथ लग चुकी है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है।

घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित थाना रायपुर सादात के खुशालपुर मठरी का है जहां सोनम व सोनू इन दोनों की शादी चार महीने पहले शादी हिंदू रीती रिवाजों के अनुसार हुई थी। 27 अगस्त की रात को पति पत्नी ने घर में फांसी का फंदा डालकर मौत को गले लगा लिया। शुरुवाती दौर में परिजनों से लेकर इलाके के लोग मुफलिसी के मारे आत्महत्या की वजह मानकर चल रहे थे। लेकिन तीन दिन बाद मृतक के परिजनों को मोबाइल में से एक वीडियों प्राप्त हुआ जिसके बाद इस आत्महत्या का खुलासा हुआ।

विश्वजीत श्रीवास्तव एसपी देहात बिजनौर

आरोप है कि मृतकों के अपनों ने ही सोनम को बेवजह बदनाम करके जीते जी मरने के लिए मजबूर कर दिया। सोनू अपनी पत्नी से बुहत प्यार करता था और वो उसके बगैर जी भी नहीं सकता था। मरने से पहले दोनों ने अपने ही मोबाईल से दर्जनभर से ज्यादा वीडियो बनाकर आत्महत्या की वजह का दर्द बयां किया है। इस वीडियो में सोनम व सोनू बेहद परेशान लग रहे हैं। इस में वो मोनू व कालू नाम के शख्स के बारे में बात करते दिख रहे हैं जो पिछले कई दिनों से सोनम को बदनाम करने में लगे थे।

Videos similaires