goons of Varanasi beat the young man with a brick, recorded video at CCTV
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में तीन बाइक सवार दबंग युवकों ने पुराने विवाद के चक्कर में एक युवक की पिटाई कर दी। दबंगों ने सरेराह क्रूरता और बेरहमी से ईंट, लात, घूंसो से युवक को पीट-पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है।
वाराणसी में दबंग युवकों को न तो कानून का भय है और न इनके मन में पुलिस नाम की दहशत। पूरा मामल 28 अगस्त का है जब सारनाथ थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में तीन बाइक सवार दबंग शिवम नामक युवकों ने पुराने विवाद को लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जब तीनो एक शख्स को पीट रहे थे तो आसपास खड़े कुछ लड़के इसका पूरा नजरा देख तो रहे थे लेकिन किसी ने छुड़ाने की कोशिश नही की। वहीं इस घटना के सीसीटीवी वीडियो के वायरल होने के बाद पीड़ित युवक शिवम राय की तहरीर पर सारनाथ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस बेनीपुर के रहने वाले अनूप वर्मा और दो अन्य अज्ञात के खिलाफ धारा 323, 504,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर अब आरोपियों की तलाश कर रही है। इस पूरे मामले पर सीओ कैण्ट राकेश नायक ने बताया कि सभी दोषी युवकों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़ित युवक अभी खतरे से बाहर है जल्दी ही अनूप वर्मा और उसके साथियों की गिरफ्तारी की जाएगी और घटना की वजह का खुलासा होगा।