Rahul gandhi press conferrence over demonetisation, Demonetisation not a mistake

2018-08-30 1,090

नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहिए कि जब बेरोजगारी जैसे मुद्दे बरकरार हैं तो उन्होंने नोटबंदी जैसा गहरा घाव क्यों दिया।। नोटबंदी कालेधन को सफेद करने के लिए की गई।

राहुल गांधी ने कहा, 'नोटबंदी का उद्देश्य काफी साफ था। यह पीएम मोदी के दोस्तों की मदद करने के लिए की गई थी। नोटबंदी कोई गलती से नहीं की गई थी, यह जानबूझकर उठाया गया कदम था।' वहीं, उन्होंने कहा कि यूपीए के शासन में एनपीए 2.5 लाख करोड़ रुपये था, जोकि अब बढ़कर 12.5 लाख करोड़ रुपये हो गया है।



https://www.livehindustan.com/national/story-congress-president-rahul-gandhi-press-conferrence-over-demonetisation-2149040.html