एशियन गेम्स का 11वां दिन भारत के लिए डबल गोल्ड वाला रहा। भारत को एथलेटिक्स में दो गोल्ड आए। पहला गोल्ड अरपिंदर सिंह ने मेन्स ट्रिपल जंप में दिलाया, वहीं दूसरा गोल्ड स्वपना बर्मन ने दिलाया। स्वपना ने वुमन्स हेप्टाथलॉन में सोना जीता। इन दो गोल्ड की बदौलत एशियन गेम्स में भारत के कुल 11 गोल्ड मेडल हो गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे -https://www.bhaskarhindi.com/news/asian-games-2018-live-updates-and-news-of-asian-games-day-11-46818