Hardik Patel on hunger strike warns to left water also Lost weight 4 kilograms

2018-08-30 1,154


गुजरात में अहमदाबाद स्थित अपने आवास पर आमरण अनशन पर बैठे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आज छठे दिन से जल का भी त्याग करने की चेतावनी दी है जबकि डाक्टरों ने कहा है कि अगर वह जल्द ही तरल पदार्थ और पयार्प्त पोषण नहीं लेते तो उनके गुर्दे (किडनी) और दिमाग पर प्रतिकूल असर हो सकता है।

https://www.livehindustan.com/national/story-hardik-patel-on-hunger-strike-warns-to-left-water-also-lost-weight-4-kilograms-2148673.html