India vs England test Series 2018 Fourth test South Hampton momentum is with India Says Virat Kohli

2018-08-30 467


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आर अश्विन कूल्हे की चोट से उबर गये हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने के लिये फिट हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह कल अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। पिछले 38 टेस्ट में वह प्रत्येक टीम में बदलाव करते रहे हैं। भारत ने पिछले 45 टेस्ट में अपनी टीम में बदलाव किये जिससे कोहली की अगुवाई वाले 38 टेस्ट मैच भी शामिल हैं।

https://www.livehindustan.com/cricket/story-indian-cricket-captain-virat-kohli-hints-that-he-is-not-going-to-make-any-change-in-the-team-for-fourth-test-match-in-the-rose-bowl-southampton-against-england-2148025.html