सुनवाई:पहले सुविधा बढ़ाओ फिर हाउस टैक्स, शहरवासियों ने एक स्वर में किया विरोध

2018-08-29 781

हाउस टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर आयी आपत्तियों पर नगर निगम की कमेटी ने सुनवाई शुरू कर दी है। आपत्तियों की सुनवाई में मौजूद लोग जब मौहल्लों में सुविधाएं नहीं है तो फिर नगर निगम टैक्स क्यों बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्स बढ़ाने की बजाए नगर निगम को सुविधाएं देनी चाहिए।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-public-hearing-on-house-tax-held-in-dehraudn-municipal-corporation-2147090.html

Videos similaires