Many experts believe that the first trimester is the most crucial part of your pregnancy because this is when most miscarriages happen. Hence, you need to be extremely careful and take good care of yourself during this period. This generally puts the pregnant woman off of a spicier fare. Although consumption of spicy food does not trigger a miscarriage, it may well cause diarrhoea which will lead to fluid loss from the body. #Pregnancy #SpicyFoodinPregnancy #PregnancyCare
मसालेदार खाने को लेकर भी गर्भवती महिलाएं दुविधा में रहती हैं कि उनके लिए ये सही होगा या नहीं। आज हम आपको इस पोस्ट के ज़रिए बताने जा रहे हैं कि गर्भावस्था के दौरान उन महीनों में मसालेदार भोजन का सेवन करना चाहिए या नहीं और ये किस तरह शिशु को प्रभावित करता है। विशेषज्ञों की मानें तो गर्भावस्था के लिए पहली तिमाही बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इसमें गर्भपात होने का खतरा रहता है इसलिए आपको इस दौरान खास ख्याल और सावधानी बरतनी चाहिए।