भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि व्यावसायिक पहलू के कारण क्रिकेट की गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है और इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा प्रस्तावित 100 बॉल के फॉरमैट की भी निंदा की। इंग्लैंड 100 बॉल फॉरमैट का क्रिकेट शुरू करना चाहता है।
https://www.livehindustan.com/cricket/story-indian-cricket-team-captain-virat-kohli-not-too-impressed
by-ecb-s-100-ball-cricket-2146739.html