शहरी नक्सली का भीमा-कोरेगांव से क्या कनेक्शन है?

2018-08-29 3

नक्सलियों के समर्थक होने के आरोप में 5 लोगों की गिरफ्तारी पर बवाल मचा हुआ है....सड़क से लेकर सियासत तक संग्राम मचा है....विपक्षी दलों ने इस गिरफ्तारी को गलत बताया तो वहीं सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को चुनौती दी गई है....जिस पर तीन बजकर 45 मिनट पर सुनवाई होगी.....अब से थोड़ी देर पहले NHRC ने महाराष्ट्र सरकार ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है....आपको बता दें कि कल देश के अलग-अलग शहरों से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था...... दिल्ली से सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा, फरीदाबाद से वकील सुधा भारद्वाज, ठाणे से वकील अरुण पेरेरा, हैदराबाद से लेखक पी वरवरा राव और वेरनोन गोन्जाल्विस की गिरफ्तारी हुई है...पांचों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा...

Videos similaires