Kosi Boosted in Rampur, resident of Patiaspura stay in homes

2018-08-29 62

जनपद में चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। उत्तराखंड से आने वाले पानी ने कोसी नदी में भी उफान ला दिया है। सैदनगर क्षेत्र के पसियापुरा के बाशिंदों का जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क कट गया है। वे 24 घंटा से घरों में कैद हैं।