Prithvi Shaw to make his debut in southampton?. Prithvi Shaw whose abilities as a cricketing prodigy have led to repeated comparisons with Sachin Tendulkar may add to India's fortunes to equal the Test series at Southampton.
#IndiaVSEngland #PrithviShaw #southamptontest
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथम्प्टन में 30 अगस्त से खेला जाना है।चौथे टेस्ट से पहले सोमवार से टीम इंडिया प्रैक्टिस में जुट गई। प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से कयास लगाया जा रहा है कि पृथ्वी शॉ इस टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं।