Virat Kohli and Company to lock horn against Host England at Southampton after Trent Bridge Glory. Despite of a Win, Team India is legging Behind with 2-1 in the test series. Virat Kohli is in good form and has scored 440 runs in 3 test matches. Whereas, Indian pacers are its best.Also, question is on Joe root's form. He hasn't been consistently performing well. For Both the captains, Southampton test match is series decider. If Indian team wins, then they will fight to win the test series in Fifth encounter. Also, If england wins, then they will seal this series.
#INDvsENG4thtest, #viratkohli, #teamindia
ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में इंग्लैंड पर 203 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इस समय 1-2 से पिछड़ रही है. इससे पहले विराट सेना को एजबेस्टन और लॉर्ड्स में हार का स्वाद चखना पड़ा था. हालाँकि, तीसरे टेस्ट में मिली जीत ने भारतीय खिलाड़ियों के तेवर बदल दिए हैं. टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-2 की बराबरी के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, कप्तान जो रूट के गर्दन पर इस समय तलवार लटकी है. न तो रूट बल्ले से कमाल दिखा पा रहे हैं. और न ही कप्तानी में. पिछले मैच में भारत से हार की एक वजह रूट भी थे. इसलिए, मैच दोनों कप्तानों के लिए काफी अहम होने वाला है. आपको बता दें, सीरीज का चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा.