दहेज मामले में फांसी लगा बहू ने किया सुसाइड, ससुराल वाले छिपकर कर रहे थे अंतिम संस्कार

2018-08-28 2

women got sucide on dowery, in laws did her funeral secretly varanasi up

वाराणसी। कहते है रिश्ते ऊपर से बन कर आते है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग जो इन रिश्तों को तार - तार कर इंसानियत को शर्मसार कर देते। ऐसा ही एक मामला वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के गढ़वासी टोला का है। जहां बहू की संदिग्ध हालत फांसी लगाने से हुई मौत के बाद ससुराल वाले चोरी छिपे श्मशान पर दाह संस्कार करने पहंच गए। जैसे ही पुलिस सीनियर अफसरों को इस मामले की जानकारी हुई स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है वही अब फॉरेंसिक टीम की मदद से इस घटना के सुराग इकट्ठा किए जा रहे है। साथ ही मायके वालों का आरोप है कि दहेज की लालच में उनकी बेटी की हत्या की गई है। वही पहले हार्ट अटैक की बात बताई जबकि पायल ने फांसी लगाई है।

Videos similaires