श्रीनगर के होटल कांड: मेजर गोगोई कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी में दोषी करार
2018-08-27
4
पत्थरबाज को जीप की बोनट से बांधने वाले मेजर लितुल गोगोई के खिलाफ कार्रवाई होगी. श्रीनगर के होटल कांड में मेजर के खिलाफ कार्रवाई होगी. जांच में पाया गया कि मेजर ड्यूटी के वक्त ऑपरेशनल एरिया में नहीं थे.