Taimur Ali Khan- taimur ali khan and inaya naumi khemu celebrates raksha bandhan 2018

2018-08-27 717

आज पूरे देश भर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। ये त्यौहार हर भाई-बहन के लिए खास होता है यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को खुशी से मनाते हैं। प्रियंका से लेकर दीपिका तक, सभी ने इस त्यौहार को बड़ी खुशी से मनाया और इस खास मौके पर प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने भाई सिद्धार्थ के साथ ली गई फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे पास भाइयों की एक फौज है और यह उनका (सिद्धार्थ) लीडर है। रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।'

https://www.livehindustan.com/entertainment/story-rakshabandhan-this-is-how-bollywood-celebs-celebrate-rakhi-2142460.html