India Vs England 4th Test: 3 Big challenge for Virat Kohli Ahead Southampton Encounterवनइंडिया हिंदी

2018-08-27 87

Virat Kohli has been consistently excellent with bat and Captaincy. In On-going Test Series, Virat Kohli has smashed 440 runs in three test matches. But, he has big challenge to win test series in England as a captain. Fourth Test match will kick-off from 30th of August at Southampton Test. James Anderson has taken 11 wickets. Moeen Ali has 8 wickets on this ground.

#INDvsENGtest, #ViratKohlitest, #kohlitestruns

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच साउथहैम्पटन में खेला जाएगा. अब तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले गये हैं. जिसमें भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ रही है. सीरीज में बराबरी करने के लिहाज से ये मैच विराट कोहली के लिए काफी अहम है. अगर, साउथहैम्पटन में टीम इंडिया इंग्लैंड को हराने में सफल रहती है. तो कोहली सेना के पास इंग्लैंड में इतिहास रचने का मौका मिल जाएगा. लेकिन, उससे पहले भारतीय टीम को जेम्स एंडरसन, मोइन अली और एलिस्टेयर कुक से निपटना होगा. दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन साउथहैम्पटन में बेहद अच्छा रहा है. एंडरसन ने दो मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. वहीं, मोईन अली ने आठ लिए हैं.