उत्तराखंड में लगातार बारिश से रविवार को 215 सड़कों पर यातायात ठप रहा। इससे राखी बांधने जाने वाली महिलाओं समेत अन्य लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भी कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोनिवि के प्रमुख अभियंता आरसी पुरोहित ने बताया कि बंद सड़कें खोलने को करीब 250 जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई हैं।