यूपी: अटल की अस्थि विसर्जन के दौरान नाव पलटी, मंत्री, सांसद और MLA नदी में गिरे

2018-08-25 25,763

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश विसर्जन के दौरान कुआनो नदी में नाव पलट गई। नाव पर राज्यमंत्री, सांसद, पांच विधायक, एसपी समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सवार थे, जो पानी में गिर गए। हालांकि, इन सभी को तत्काल पानी से निकाल लिया गया।

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-up-boat-capsized-during-atal-bihari-vajpayee-ashti-kalash-visarjan-in-basti-2140946.html