दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान को अब अटल बिहारी वाजपेयी रामलीला मैदान के नाम से जाना जाएगा. दरअसल दिल्ली नगर निगम पार्कों और अस्पतालों के नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने का विचार कर रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम अटल जी के नाम पर रखे जाने को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे 30 अगस्त को सदन की बैठक में रखा जाएगा. प्रस्ताव के पास होने के बाद भविष्य में इस मैदान को अटल बिहारी वाजपेयी रामलीला मैदान के नाम से जाना जाएगा.