Atal Ji की अस्थियां हुई Saryu River में विसर्जित, Deputy CM Dinesh Sharma ने दी श्रद्धांजलि

2018-08-25 71

Ashes of Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee was immersed at Saryu river in Ayodhya on Saturday morning. Several Bharatiya Janata Party's worker and leaders took part to pay their respect to late Vajpayee.


यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने अपने हाथों से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सरयू नदी की लहरों में प्रवाहित किया.इस अवसर प्रदेश सरकार के मंत्री और फैज़ाबाद के सांसद विधायक मौजूद रहे। सरयू तट के किनारे मौजूद अयोध्या के वरिष्ठ संतों ने मंत्रोच्चार के साथ अटल जी की अस्थियों को अंतिम विदाई दी.इस दौरान हजारों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थक कार्यकर्ता और आम नागरिक साधु-संत मौजूद रहे