साईं एक चमत्कार अनेक, साईं समाधि के अद्भुत 100 साल

2018-08-24 24

18 अक्टूबर 2018 को श्री साईबाबा के महापरिनिर्वाण के 100 साल पूरे हो रहे हैं और साई के दरबार में इस शताब्दी वर्ष को मनाने की तैयारियां जोरों पर है । यूं तो शिरडी का साईं ट्रस्ट 1 अक्टूबर 2017 से ही साई समाधि शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ कर चुका है लेकिन जैसे-जैसे वक्त नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे तैयारियों में और तेजी आ रही है । आज शिरडी में पालकी यात्रा भी निकाली गई । साई के इस शताब्दी वर्ष पर साई ट्रस्ट ने क्या नया किया है. क्या नए नियम बनाएं है उसके बारे में बताने जा रहे है ।

सौ सालों से साईं समाधि में है । लेकिन उनके भक्तों की आस्था में. कोई कमी नहीं आई. हर दिन भक्तों की संख्या बढ़ती ही चली जा रही है. हैरानी होगी आपको ये सुनकर कि इस देश में साई के कुल मंदिरों की संख्या 8 हजार से अधिक है और पूरी दुनिया में साई के 400 से ज्यादा मंदिर है. साईं ट्रस्ट का मानना है कि साईं भक्ति एक मूवमेंट की तरह देश दुनिया में आगे बढ़ रही है.

Videos similaires