एमपी के भोपाल में इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा, सुनिए, मोदी को लेकर क्या सोचती है जनता

2018-08-24 3

2019 में देश एक बार फिर अपना प्रधानमंत्री चुनेगा. सवाल ये है कि क्या देश में अब भी मोदी की लहर है या फिर विपक्ष का कुछ असर है. इसी सवाल का जवाब इंडिया न्यूज़ की टीम वोट यात्रा के जरिये देश के कोने कोने से तलाश रही है. इंडिया न्यूज़ की वोट यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है. आज संवाददाता राजेश कुमार मध्य प्रदेश में भोपाल संभाग का दौरा कर रहे हैं. भोपाल संभाग के जिले भोपाल और विदिशा में अगले पीएम को लेकर क्या सोचती है जनता.

Videos similaires