atal kaslash yatra for atal bihari vajpayee in gwalior madhya pradesh
मध्यप्रदेश: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां उनके पारंपरिक गृहक्षेत्र ग्वालियर सहित जबलपुर पहुंच गया है। अटल जी की अस्थि कलश लेकर पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा जबलपुर पहुंचे जहां कुछ देर रुकने के बाद अस्थि कलश रथ को कटनी होते हुए पन्ना के लिए रवाना कर दिया गया। अटल जी की अस्थियां कल केन नदी में विसर्जित की जाएंगी।
जबलपुर के सर्किट हाउस में उनकी अस्थि कलश आम लोगो के तथा पार्टी समर्थकों के लिए दर्शन हेतु रखा गया था। अंतिम अस्थि कलश यात्रा ने भाजपा के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा सहित पूर्व मंत्री विजेंद्र प्रताप सिंह ,पूर्व मंत्री अजय विश्नोई, पूर्व सांसद जय श्री बेनर्जी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे। पूर्व प्रधानमंत्री की अस्थि कलश लेकर जब पर्यटन मंत्री जबलपुर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में करीब 10 नदियों में अटल जी की अस्थि कलश को विसर्जित किया जाएगा।