Asian Games 2018 II 15 years old Shardul Vihan from Meerut wins silver in men's Double Trap Shooting event

2018-08-24 253

भारत के किशोर निशानेबाजों के हैरतअंगेज प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए शार्दुल विहान ने एशियाई खेलों में आज रजत पदक जीता। लेकिन जिस कबड्डी में टीम का स्वर्ण पदक पक्का माना जा रहा है उसमें टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयी। 18वें एशियाई खेलों के पांचवें दिन भारत आज एक भी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाया। वह अब चार स्वर्ण, चार रजत और दस कांस्य पदक सहित कुल 18 पदक लेकर दसवें स्थान पर है।

https://www.livehindustan.com/sports/story-asian-games-2018-5th-day-with-one-silver-medal-from-shardul-vihan-india-stands-at-10th-position-2137992.html