varanasi police arrested the thieves who stole under passcable drums with the help of hydra crane
देश में डिजिटल क्रांति का असर सिर्फ आम लोगों पर ही नहीं बल्कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर भी व्यापक रूप से पड़ा है। ऐसे ही दो चोरों को वाराणसी पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गिरफ्तार किया है। दरअसल ये शातिर चोर अपने गैंग के साथ मिलकर क्रेन की मदद से सड़क पर रखे अंडर पास केबिल ड्रमों को बड़ी सफाई से चोरी किया करते थे। एसएसपी वाराणसी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अगस्त की रात चौबेपुर थानाक्षेत्र के चंद्रावती पेट्रोल पंप के करीब रखे हुए NHI विस्तारीकरण के 9 लाख रुपये की अंडर पास केबिल को क्रेन की मदद से डीसीएम पर लाद फरार हो गए थे। 18 अगस्त को एसोसिएट इंजीनियरिंग कंपनी के प्रोपराइटर पंकज कुमार सिंह ने लिखित सूचना पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि एक अभी भी पकड़ से बाहर है। पुलिस ने इनके पास से सरकारी अंडर केबिल के साथ ड्रम, डीसीएम गाड़ी और हाइड्रा क्रेन बरामद की है।