Kerala Floods: KJ Alphons ने Government से इसलिए विदेशी Help स्वीकार करने को कहा?| वनइंडिया हिंदी

2018-08-24 125

UAE aid for Kerala: KJ Alphons urges Centre to make 'one-time exception' to policy on foreign donations. Union minister KJ Alphons on Thursday requested the Centre to make a "one-time exception" to its 14-year policy of not accepting foreign aid in the face of natural calamities for Kerala.

केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए आई विदेशी मदद को केंद्रीय मंत्री ने सरकार से स्वीकार करने की अपील की है..बता दें कि मोदी सरकार ने विदेशी चंदा लेने से इनकार कर दिया था..अन्य देशों से मदद को केंद्र सरकार ने 2004 के नीतिगत फैसले का हवाला देते हुए ठुकरा दिया है...वहीं अब केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने विदेशी मदद को स्वीकार करने का अनुरोध किया है..विदेशी मदद स्वीकार नहीं करने के केंद्र सरकार के फैसले की विपक्ष आलोचना कर रहा है.. दरअसल 2004 में सुनामी के बाद मनमोहन सिंह सरकार द्वारा विदेशी सहायता स्वीकार नहीं करने के नीतिगत फैसले का हवाला देकर मोदी सरकार भी विदेशी सहायता की पेशकश को नामंजूर कर रही है..अब केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस ने अपील की है कि 14 साल पुरानी इस परंपरा में ‘एक बार अपवाद’को लागू कर विदेशी सहायता को मंजूर किया जाए.