कलियुग में हनुमान की संजीवनी मिलने का क्या है सच ?

2018-08-23 15

संजीवनी को लेकर अगर आपसे सवाल पूछे तो आपका ध्यान सीधे रामायण सीरियल पर जाएगा. जिसमें प्रभु श्री हनुमान लक्ष्मण के लिए हिमालय से संजीवनी बूटी वाला पहाड़ लेकर चले आते है । लेकिन आज हम आपको उसी पहाड़ पर पाई जाने वाली अद्भुत गरूड़ संजीवनी को दिखाने जा रहे है । ना सिर्फ दिखाने जा रहे है बल्कि संजीवनी का वो सच भी आपको बताने जा रहे है जिसके बारे में ये कहा जाता है कि वो जिसके पास होती है उसे मालामाल कर देती है ।

Videos similaires