फर्रुखाबाद में खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा का जल स्तर, बाढ़ के पानी से लोग बेहाल

2018-08-23 184

Flood affected many villages of Farrukhabad

फर्रुखाबाद। गंगा में पानी खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहा है। नरौरा बांध से गंगा में करीब 117638 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रामगंगा का जलस्तर 136.40 मीटर पर पहुंच गया है। दोनों ही नदियों में पानी आने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। ऐसे में गंगा का पानी अब गांवों में पहुंचने लगा, जिससे लोग बेहाल है।

फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा की बाढ़ के पानी से भरखा, सैदापुर, कछुआ गाड़ा, भूड़रा, सबलपुर, लायकपुर, जगतपुर, उदयपुर, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फुलहा, जटपुरा, रामप्रसाद नगला आदि समेत करीब 50 गांवों घिरे हुए हैं। गांव के आम रास्ते में बाढ़ का पानी भरने से लोग काफी परेशान है। रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अहलादपुर भटौली व कोलासोता गांव के लोग खौफजदा हैं। ग्रामीण अपने माकन तोड़कर वहां से जाने के लिए मजबूर हो गए है।

Videos similaires