कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी में कहा कि भारतीय का मतलब ही अहिंसक है। उन्होंने कहा कि मैं खुद हिंसा के दौर से गुजरा हूं। राहुल ने कहा कि आतंकवादियों ने मेरे पिता और दादी की हत्या कर दी। लेकिन इससे आगे बढ़ने का एक ही रास्ता माफ करना है। जर्मनी के हैमबर्ग में बकिरस समर स्कूल के कैंपनजेल थियेर में एक सवाल के जवाब ने राहुल ने ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि जब मेरे पिता को मारने वाले आतंकी की मौत हुई तो मैं खुश नहीं हुआ। क्योंकि मैंने खुद को उसके बच्चों में देखा। मैंने हिंसा को झेला है और मैं आपको बता सकता हूं कि इससे निकलने का एकमात्र तरीका है-माफ करना और माफ करने के लिए आपको यह समझना होगा कि ये कहां से आ रही है।
https://www.livehindustan.com/international/story-rahul-gandhi-discusses-kerala-floods-gst-with-german-minister-in-hamburg-2136365.html