PM Modi Gujarat में करेंगे Mega गृह प्रवेश, 1 lakh लोगों के साथ कई योजनाओं की शुरुआत ।वनइंडिया हिंदी

2018-08-23 45

While PM Modi is preparing for the 2019 election preparations, on the other hand PM Modi is also providing many needed facilities to the country. In view of this, Prime Minister Narendra Modi will be on his one day tour of his home state of Gujarat. During this time, he will also launch several projects apart from joining two programs.

#PMModiGujaratVisit #PMModi #PMModiInGujarat

पीएम मोदी जहां एक तरफ 2019 के चुनावों की तैयारियों में जुट गए है वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी देश को कई तरह की जरुरी सुविधाएं भी मुहैया करा रहे है । इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृहराज्य गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे दो कार्यक्रमों में शामिल होने के अतिरिक्त कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे.