Kerala Flood के बाद Nitin Gadkari के शहर Nagpur में भी घुसा नदी का पानी । वनइंडिया हिंदी

2018-08-22 93

In some districts of Vidarbha in Nagpur, life has been affected by heavy rains since Monday. Due to the floods in different rivers, the contact of about 200 villages has been broken by the district headquarters. NDRF jawans have been deployed for relief. Many villages have lost their homes in floods and many animals have died.

#Keralaflood #NagpurFlood NitinGadkari

नागपुर के विदर्भ के कुछ जिलों में सोमवार से जारी जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। अलग-अलग नदियों में आई बाढ़ के कारण तकरीबन 200 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। राहत के लिए एनडीआरएफ के जवानों को लगाया गया है। बाढ़ से कई गांवों में घर गिर गए हैं और कई जानवरों की मौत की भी खबर है।