केरल में करीब चार सौ लोगों की जान जा चुकी है। लाखों लोगों के सिर से छत छिन चुकी है। करीब 54 लाख आबादी सैलाब से त्राहि त्राहि कर रही है। स्पेशल रिपोर्ट में हम बाढ़ से कराहते केरल की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे। उससे पहले देखिए 25 यात्रियों से भरी एक बस पर सैलाब का हमला LIVE.