मेरठ में मनचलों की गुंडागर्दी, छेड़खानी का विरोध किया तो जिंदा जलाया

2018-08-21 1

अब बात मेरठ की जहां मनचले बेखौफ हैं। मेरठ में मनचलों ने घर में घुसकर एक लड़की को जिंदा जला दिया। लड़की अभी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. लड़की दिल्ली के एम्स रेफर किया गया है. दसवी की इस छात्रा को लड़के स्कूल से आते जाते छेड़ते थे. एक दिन मनचलों ने लड़की को जबरन मोबाइल दिया और कॉल रिसीव नहीं करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी. लड़की ने परिजनों से शिकायत की तो मनचलों ने घर में घुसकर उसे आग के हवाले कर दिया, घटना 16 अगस्त की है. लड़की मेरठ के अस्पताल जिस वार्ड में भर्ती थी उसकी दीवार पर इंसाफ की गुहार लगाने वाले पोस्टर लगे थे. मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस हरकत में आई. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Videos similaires