Meerut में मनचलों की छेड़खानी से परेशान दसवीं की एक छात्रा ने खुद को लगायी आग

2018-08-21 0

मेरठ में मनचलों की छेड़खानी से परेशान दसवीं की एक छात्रा ने खुद को आग लगा ली. जिंदगी और मौत से लड़ रही इस लड़की ने सीएम योगी और पीएम से इंसाफ की गुहार लगाई है. पीड़िता अस्पताल के जिस वार्ड में भर्ती थी वहां इंसाफ की गुहार वाले पोस्टर लगे हैं. सरकार ने पीड़ित लड़की को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया है, आपको बता दें कि दसवीं की इस छात्रा को स्कूल से आते-जाते कुछ मनचले उसे परेशान करते थे. एक दिन लड़कों ने उसे जबरन एक मोबाइल फोन दिया और कॉल रिसीव नहीं करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता ने अपने घरवालों को बात बताई. परिजनों ने आरोपी युवक के घर वालों से इस बात की शिकायत की जिसके बाद आरोपियों ने लड़की के परिजनों से झगड़ा किया, परेशान होकर लड़की ने 16 अगस्त को खुद को आग लगा ली.