Navjot Singh Sidhu went to Pakistan to join Pakistan's newly-elected Prime Minister's swearing-in ceremony, where he embraced the Army Chief of Pakistan, on which a rumor started. Now in this case, the families of three Punjab's martyrs have also demanded action against Sidhu. The sons of these families were martyred on Monday.
#NavjotSinghSidhu #SidhuhugsBajwa #Pakistan
नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए थे , वहां उन्होंने पाक सेना प्रमुख को गले लगाया , जिस पर बवाल शुरू हो गया है । अब इस मामले में पंजाब के तीन शहीदों के परिवार ने भी सिद्धू के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है. इन परिवारों के बेटे सोमवार को ही शहीद हुए.