addict husband cut her wife toungue kanpur
कानपुर। भारत में हो रहे घरेलू हिंसा की अगर बात करें तो उन सभी में एक बात सामान्य होती है- नशाखोरी। विवाद चाहे पति पत्नी के बीच का हो फिर किसी के बीच का ही क्यों ना हो पर नशाखोर व्यक्ति हमेशा सी नशे की बदहवास हालत में अपनी भड़ास अपने परिवार वालों पर ही निकालता है। ऐसा ही एक मामला कानपुर में देखने को मिला है, जहां एक पति ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी की जीभ काट दी।