कानपुर में गंगा नहाने गईं तीन लड़कियां गंगा में डूबीं, एक की मौत

2018-08-20 17

kanpur 3 girls drawn in ganga river 1 died and 1 lost

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में सावन के अंतिम सोमवार को गंगा स्नान करने गईं तीन सहेलियां डूब में गईं। गोताखोरों ने काफी प्रयासों के बाद एक युवती को सुरक्षित बचा लिया जबकि एक लड़की का शव गंगा से निकाल लिया गया और एक की तलाश जारी है। जिस सेन घाट पर युवतियां नहाने पहुंची थीं वह खतरनाक घाटों में शुमार है और लड़कियों के डूबने का कारण उनका पानी में मस्ती करना बताया जा रहा है। मामला बिल्हौर के धौरसलार कस्बे का है जहां रहने वाली तीन सहेलियां संध्या (20), संगीता (18) व मुस्कान , श्रावण मास के आखिरी सोमवार के चलते सेन घाट गंगा स्नान के लिए गई थीं।

Videos similaires