कोच्चि स्थित नौसेना के हवाईअड्डे से व्यावसायिक विमानों का परिचालन आज से शुरू हो गया। आज सुबह एयर इंडिया का पहला विमान बेंगलूरू से यहां पहुंचा। भारी बारिश और बाढ़ के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन 26 अगस्त तक बंद है ऐसे में नौसेना के हवाईअड्डे से छोटे विमानों का संचालन किया जा रहा है।
https://www.livehindustan.com/national/story-kerala-floods-commercial-planes-operate-from-kochi-naval-airport-2131851.html