Kerala flood: महाप्रलय पर इंडिया न्यूज़ का महाअभियान, 100 साल की सबसे बड़ी बाढ़

2018-08-20 7

भगवान के देश केरल में तबाही फैली है, कुदरत की मार से केरल बेहाल है. लाखों लोगों के आशियाने उजड़ चुके हैं. लोग राहत शिविर में रहने को मजबूर है. लाखों लोग पानी और भोजन को तरस रहे हैं, केरल के करीब 10 जिले पिछले 12 दिनों से पानी में डूबे हैं. कुदरत के इस कहर ने केरल को करीब 20 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचाया है. पर्यटन के लिए मशहूर केरल बर्बाद औऱ तबाह हो चुका है.

केरल को आज हिंदुस्तान के मदद की जरुरत है. इंडिया न्यूज़ की पांच टीम सैलाब के बीच से जांबाज रिपोर्टिंग कर रही है, महाप्रलय पर इंडिया न्यूज़ ने महाअभियान चलाया है.