India Vs England 3rd Test: Rishabh Pant becomes 1st Indian who starts his Test career with a SIX

2018-08-18 565

Rishabh Pant becomes 1st Indian who starts his Test career with a SIX. he becomes 12 Player In World, First Indian To Start His Test Career By Hitting A SIX. he hits six in Adil Rashid ball.

भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम टेस्ट के पहले दिन भारत ने अपनी पिछली गलतियों से सबक लेकर अपनी बल्लेबाजी में सुधार किए। विराट कोहली के 97 रन के आउट होने पर भारतीय फैंस दुखी ही थे कि इतने में ही इस युवा बल्लेबाज ने एक बार फिर फैंस को झूमने का मौका दे दिया। रिषभ पंत टेस्ट इतिहास में छक्का लगाकर अपना पहला रन बनाने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी और भारत के पहले खिलाडी हैं |

#IndiaVsEngland #RishabhPant #Pantsix