Crocodile enters the village in bijnor
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक मगरमच्छ नदी से निकल कर गांव में जा घुसा। मगरमच्छ को देखकर गांव में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने गांव में मगरमच्छ घुसने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। काफी मशक्त के बाद वन विभाग और पुलिसकर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। वन विभाग मगरमच्छ को अपने साथ ले गया।
बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के गांव शर्मा वाला में मालन नदी से निकलकर देर रात एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। मगरमच्छ के घुसने का पता सुबह ग्रामीणों को चला। ग्रामीणों ने इस मगरमच्छ की सूचना पुलिस के साथ साथ वन विभाग की टीम को दी।