324 लोगों की मौत...ढाई लाख से ज्यादा लोगों का बेघर हो जाना...और बाढ से बचाव और राहत के काम में...सेना, वायुसेना, नौसेना, तटरक्षक और NDRF की 52 टीम का लग जाना ही अपने आप में केरल के बिगड़े हालात को बयां कर रहा है। 324 लोगों की मौत के साथ पूरे राज्य को 8 हजार करोड़ की संपति का नुकसान हुआ है ।